अभिनव मनुष्य

अभिनव मनुष्य

रचना: हिंदी भाषा शिक्षक मंच सिद्दापुर, शिरसी शैक्षिक जिला

एक अंक के प्रश्नोत्तर

उत्तरः आज की दुनिया में विचित्र और नवीन है।

उत्तरः मानव के हुक्म पर “ पवन का ताप " चढ़ता और उतरता है ।

उत्तरः आज मनुष्य का यान गगन में जा रहा है ।

दो अंकवाले प्रश्नोत्तर

उत्तरः कवि रामधारीसिंह दिनकरजी इस पद्यभाग में वैज्ञानिक युग और आधुनिक मानव का विश्लेषण करते है। कवि दिनकर जी इस कविता द्वारा यह संदेश देना चाहते हैं कि आज के मानव ने प्रकृति के हर तत्व पर विजय प्राप्त कर ली है। परंतु कैसी विडंबना है कि उसने स्वयं को नहीं पहचाना, अपने भाईचारे को नहीं समझा। प्रकृति पर विजय प्राप्त करना मनुष्य की साधना है, मानव-मानव के बीच स्नेह का बाँध बाँधना मानव की सिद्धि है। जो मानव दूसरे मानव से प्रेम का रिश्ता जोड़कर आपस की दूरी को मिटाए, वही मानव कहलाने का अधिकारी होगा।