इंटरनेट - क्रांति
ರಚನೆ: हिंदी भाषा शिक्षक मंच सिद्दापुर, शिरसी शैक्षिक जिला
एक अंक के प्रश्नोत्तर
उत्तर: इंटरनेट अनगिनत कंप्यूटरों के कई अंतर्जालों का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने का जाल है।
उत्तर: इंटरनेट के बिना संचार और सूचना दोनों ही क्षेत्र - ठप पड़ जाता है ।
उत्तर : इंटरनेट बैंकिंग द्वारा पैसे भेजा जा सकता है ।
उत्तर : प्रगतिशील राष्ट्र ई-गवर्नेन्स द्वारा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।
उत्तर : चिकित्सा, कृषि, अंतरिक्ष, विज्ञान, शिक्षा, रक्षादल, उद्योग धंधे आदि अनेक क्षेत्रों में इंटरनेट का योगदान है।
उत्तर : इंटरनेट का असर बडे बूढ़ों से लेकर छोटे बच्चों तक सब पर पड़ा है।
उत्तर : आई. टी. ई. एस का विस्तृत रूप इनफारमेशन टैक्नालजी एनेबल्ड सर्वीसेस है।
दो अंकवाले प्रश्नोत्तर
उत्तर: इंटरनेट अनगिनत कंप्यूटरों के कई अंतर्जालों का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने का जाल है।
उत्तर: व्यापार में इंटरनेट द्वारा घर बैठे-बैठे ख़रीददारी कर सकते हैं । कोई भी बिल भर सकते हैं । बैंकिंग में इंटरनेट द्वारा दुनिया के किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है।
उत्तर : ई-गवर्नेस द्वारा सरकार के सभी कामकाज का विवरण, अभिलेख, सरकारी आदेश को यतावत लोगों को सूचित किया जाता है । इससे प्रशासन पारदर्शि बन सकता है।
चार अंकवाले प्रश्नोत्तर
उत्तर: संचार व सूचना के क्षेत्र में इंटरनेट का बड़ा महत्व है । इसके द्वारा दूर के रहनेवाले रिश्तेदार या दोस्तों को कोई विचार, विषय, स्थिर चित्र, वीडियो चित्र हो आसानी से कम खर्चे में भेजी जा सकती है ।
उत्तर: वीडियो कान्फरेन्स ( काल्पनिक सभागार) में एक जगह बैठकर दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ 8-10 दूरदर्शन के परदे पर चर्चा कर सकते हैं । एक ही कमरे मे बैठकर विभिन्न देशों में रहनेवाले लोगों के साथ विचार-विनिमय कर सकते हैं ।
उत्तर : सोशियल नेटवर्किंग ' एक क्रांतिकारी खोज है, जिसने दुनिया भर के लोगों को एक जगह पर ला खड़ा रखा है । सोशियल नेटवर्किंग के कई साइट्स हैं । जैसे - फेसबुक, आरकुट, ट्विट्टर, लिंकडइन, आदि । इन साइटों के कारण देश-विदेश के लोगों की रहन-सहन, वेश-भूषा, खान-पान के अलावा संस्कृति, कला आदि की जानकारी मिलती है।
उत्तर : इंटरनेट से कई हानियाँ हो सकती है । जैसे-पैरसी, बैंकिंग फ्रॉड, हैकिंग आदि बढ़ रही हैं । मुफ्त वेब साइट, चैटिंग आदि से बच्चे और युव पीढी फंसे हुए हैं । इससे वक्त का दुरुपयोग होता है । बच्चे अनुपयुक्त और अनावश्यक जानकरी प्राप्त करते हैं।