पत्र
व्यक्तिगत पत्र
प्रवास जाने के लिए पैसे मांगते हुए पिता को पत्र
दि : 13-12-2020
प्रेषक, रमेश
धारवाड
सादर प्रणाम।
मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा है कि आप भी कुशल होंगे|आपका पत्र मिला, पढ़कर अत्यंत खुशी हुई। मेरी पढ़ाई अच्छी तरह से चल रही है। आपकी आज्ञानुसार मन लगाकर दिन रात पढ़ाई में व्यस्त रहता हूँ। हमारे स्कूल की ओर से अगले महीने 10 तारीख से 13 तारीख तक शैक्षिक यात्रा (प्रवास)का आयोजन हुआ है। बादामी, ऐहोले, पट्टदकल्लु, हंपी आदि स्थलों को देखने मेरे सारे मित्र जा रहे हैं। उनके साथ मैं भी जाना चाहता हूँ। इसलिए मुझे रु. 2000 भेजने की कृपा करें । माताजी को मेरा प्रणाम, छोटी बहन प्रिया को ढेर सारा प्यार ।
आपका आज्ञाकारी बेटा,
रमेश
सेवा में,श्री प्रभाकर बी. एम.,
घर नं. 521, भरत निवास,
राजेश्वरी नगर, बीदर जिला
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
प्रेषक, राजेंद्र कुमार,
नौवीं कक्षा,
स्वामी विवेकानंद विद्यालय,धारवाड
दिनांक : 7-12-17
प्रधानाध्यापक,
स्वामी विवेकानंद विद्यालय,धारवाड
महोदय,
विषय : छुट्टी के लिए विनती
उपर्युक्त विषयानुसार आपसे सविनय निवेदन है कि मैं अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए बेंगलूरु जा रहा हूँ। इसलिए मैं पाँच दिन तक स्कूल में उपस्थित रह नहीं पाऊँगा।मुझे 8-12-2020 से 12-12-2020 तक पाँच दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद।
भवदीय
राजेन्द्र कुमार
व्यावहारिक पत्र
प्रमाण पत्र के लिए पत्र
दिनांक : 07-05-2017
प्रेषक, सचिन,
नौवीं कक्षा, 'बी' विभाग,
सरकारी हाईस्कूल,
राजाजीनगर, बेंगलूरु-560 010
प्राचार्या,
सरकारी हाईस्कूल,
राजाजीनगर, बेंगलूरु-560 010.
महोदया,
विषय : प्रमाण पत्र हेतु
आपसे निवेदन है कि मेरे पिताजी का तबादला मैसूरु में हो गया है। उनके साथ मुझे भी जाना होगा।अतः अनुरोध करता हूं कि मुझे नौवीं कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र,स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें।
सधन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी छात्र,
सचिन