व्याकरण विभाग

मुहावरा

मुहावरा

“जिस वाक्यांश से प्रकट अर्थ से भिन्न अर्थ पाया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं।“ 'मुहावरा' शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है 'अभ्यास होना' या 'आदी होना'। वाक्यांश शब्द से स्पष्ट है कि मुहावरा संक्षिप्त होता है, परन्तु अपने इस संक्षिप्त रूप में ही किसी बड़े विचार या भाव को प्रकट करता है।

उदाहरण

पौ फटना – प्रभात होना

काम आना – काम में आना

आँखें चुराना - अपने आप को छिपाना

आँखें दिखाना - धमकाना, डराना, गुस्सा करना

अक्ल का अंधा - मूर्ख

आस्तीन का साँप - कपटी मित्र

कान भरना - चुगली करना

आँख खुलना - सचेत होना ,होश में आना

ईद का चाँद होना – बहुत समय बाद दिखाई देना

कान खड़े होना – सावधान होना

हवा से बातें करना – बहुत तेज दौड़ना

बात का धनी – वादे का पक्का

राहत की साँस लेना - चैन की साँस लेना/तसल्ली करना

पेट पर लात मारना - नौकरी या सहूलियत छीनना

टस से मस न होना - विचलित न होना

फूला नहीं समाना - बहुत खुश होना

आँच आना - हानि पहुँचना

अँगूठा दिखा देना - वक्त आने पर इनकार करना, देने से स्पष्ट इनकार करना

हलचल मचाना - शोर मचाना

नौ दो ग्यारह हो जाना - भाग जाना

गुस्सा हवा हो जाना – क्रोध जाता रहना

चिंगारियाँ सुलगना – बहुत गुस्सा आना

दाँतों तले उँगली दबाना - आश्चर्यचकित हो जाना

भूचाल आ जाना – उत्तल पुथल हो जाना

अंगारे उगलना - क्रोध में कठोर वचन बोलना।

अपना उल्लू सीधा करना - काम निकालना/स्वार्थ पूरा करना।

आग बबूला होना - अत्यंत क्रोधित।

आसमान सिर पर उठाना – शोर करना।

कमर कसना - तैयार होना।

खून पसीना एक करना - बहुत मेहनत करना।

दाल न गलना - सफल न होना।

छक्के छुड़ाना - बुरी तरह हारना