नागरिक के कर्तव्
रचना: हिंदी भाषा शिक्षक मंच सिद्दापुर, शिरसी शैक्षिक जिला
प्रश्नोत्तर
उत्तर: मीना मैडम ने 15 दिनों के कार्यशिविर का आयोजन किया था ।
उत्तर: संभाषण का विषय था - 'नागरिकों के मूल कर्तव्य' ।
उत्तर : अकुल ने मीना मैडम से कहा कि ‘एक नागरिक की हैसियत से हमें अपने देश के राष्ट्र-ध्वज, राष्ट्र गान, राष्ट्रीय-त्योहार आदि का आदर करना चाहिए ।
उत्तर : सलमा ने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना चाहिए ।
उत्तर : अन्वर ने कहा समस्त देशवासियों के प्रति भाईचारे का भाव रखना और जाति, धर्म, भाषा, प्रदेश, वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव को दूर करना चाहिए ।
उत्तर : मीना मैडम ने छत्रों से कहा कि देश की रक्षा और उत्कर्ष के लिए सतत प्रयत्नशील रहें । अपने कर्तव्यों का पालन करें तभी देश का कल्याण होगा ।
उत्तर : एक नागरिक की हैसियत से हमें अपने देश के राष्ट्रध्वज , राष्ट्रगान , राष्ट्रीय त्योहार आदि का आदर करना चाहिए ।अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखना भी हमारा दायित्व है | देश के प्रति गौरव का भाव रखना, देश की एकता और अखंडता को कायम रखना हमारा कर्तव्य है | प्रकृति हमारी माता है । इसलिए हमें प्राकृतिक संसाधनों का अपव्यय करना नहीं चाहिए| देश के प्रति गौरव का भाव रखना एवं देश की एकता और अखंडता को कायम रखना हमारा कर्तव्य है । समस्त देशवासियों के प्रति भाई चारे का भाव रखना और जाति , धर्म , भाषा , प्रदेश , वर्ग पर आधारित सभी भेद - भावों से दूर रहना चाहिए ।