सूर – श्याम

सूर – श्याम

ರಚನೆ: हिंदी भाषा शिक्षक मंच सिद्दापुर, शिरसी शैक्षिक जिला

एक अंक के प्रश्नोत्तर

उत्तर: सूरदास का जन्म सन् 1540 में उत्तर-प्रदेश के रुनकता गाँव में हुआ था|

उत्तर: सूरदास की प्रमुख रचनाएँ सूर-सागर, सूर-सारावली, एवं साहित्य लहरी हैं।

उत्तर : सूरदास के काव्य में वात्सल्य, शृंगार, तथा भक्ति का त्रिवेणी संगम हुआ है।

उत्तर : 'सूर-श्याम' पद के रचयिता सूरदास हैं।

उत्तर : बालकृष्ण यशोदा मैया से शिकायत करता है।

उत्तर : कृष्ण की शिकायत भाई बलराम के प्रति है।

उत्तर : बलराम के अनुसार कृष्ण को मोल लिया गया है।

उत्तर : बलराम कृष्ण के प्रति कहता है कि यशोदा मैया ने तुम्हें जन्म नहीं दिया।

उत्तर : कृष्ण बलराम के साथ खेलने नहीं जाना चाहता क्यों कि बलराम उसे चिढ़ाता है।

उत्तर : बलराम कृष्ण को बार-बार तुम्हारे माता-पिता कौन हैं? यह पूछकर चिढ़ाता है।

उत्तर : बलराम कृष्ण से माता-पिता के बारे में यह कहता है कि नंद और यशोदा गोरे हैं।

उत्तर : यशोदा और नंद का रंग गोरा था।

बालकृष्ण का रंग काला था।

चुटकी दे-देकर ग्वाल-मित्र हँसते और चिढ़ा रहे थे।

कृष्ण का दाऊ बलराम था।

ग्वाल-मित्र कृष्ण को बलराम के कहने पर चिढ़ा रहे थे।

कृष्ण के अनुसार यशोदा कृष्ण को मारती है, और बलराम पर कभी भी क्रोध नहीं करती है।

यशोदा बालकृष्ण के भोले क्रोधित मुख को देखकर मोहित होती है।

यशोदा के अनुसार बलराम जन्म से ही दुष्ट है।

यशोदा गोधन की कसम खाती है।

दो अंकवाले प्रश्नोत्तर

उत्तर: बाल कृष्ण अपनी माता से शिकायतें करता है कि, हे! मैया मुझे भैया बहुत चिढ़ाता है और मुझसे कहता है कि, मुझे तुम खरीद कर लाई हो, मुझे तुमने जन्म नहीं दिया है। बार-बार मुझसे पूछता है,कि तुम्हारी माँ और तुम्हारे पिता कौन हैं? नंद और यशोदा गोरे हैं; परंतु तुम क्यों काले शरीर वाले हो? कहकर चिढ़ाता है। उसकी यह हँसी- मजाक देखकर अन्य ग्वाल मित्र चुटकी बजा-बजाकर हँसते और चिढ़ाते रहते हैं। बलराम ने ही सभी मित्रों को ऐसा करना सिखाया है।

उत्तर: कृष्ण को पुचकारकर सांत्वना देते हुए माता यशोदा कहती है कि, सुनो कान्हा बलराम जन्म से ही पीठ पीछे बुराई करनेवाला चुगलखोर और दुष्ट है। गोधन की कसम खाकर कहती है कि मैं ही तुम्हारी माता हूँ और तुम मेरे पुत्र हो। यह कहकर यशोदा कृष्ण के क्रोध को शांत करती है।

उत्तर : बलराम कृष्ण को यह कहकर चिढाता है कि, कृष्ण को यशोधा मैया खरीद कर लाई है। बलराम बार-बार कृष्ण से पूछता है, कि तुम्हारी माँ और तुम्हारे पिता कौन है? नंद और यशोदा गोरे हैं; परंतु तुम क्यों साँवले शरीर वाले हो? कहकर चिढ़ाता है। उसकी यह हँसी- मज़ाक देख कर अन्य ग्वाल मित्र चुटकी बजा-बजाकर हँसते और चिढ़ाते रहते हैं।

उत्तर : कृष्ण अपनी माता यशोदा के प्रति इसलिए नाराज़ है क्यों कि, कृष्ण के अनुसार यशोधा मैया ने केवल कृष्ण को ही मारना सीखा है और अब तक बलराम पर कभी भी गुस्सा नहीं किया है।